मच्छरों के प्रकोप से डेंगू और उसके बाद जीका वायरस के संक्रमण से जूझ रहे सिटी को स्वास्थ्य महकमा नियंत्रित नहीं कर सका. संचारी रोग माह मनाने के दौरान ही एयरफोर्स हॉस्पिटल में हुई जांच में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. आज तक उसके सोर्स का भले ही स्वास्थ्य विभाग पता न लगा पाया होलेकिन अब मौसम के भरोसे इसके खत्म होने का इंतजार कर रहा है.


कानपुर (ब्यूरो) वेडनसडे को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ऑब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट में जीका संक्रमण को लेकर हुए एक अवेयरनेस सेमिनार में सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड आ गई है। मौसम तेजी से बदल रहा है। उस हिसाब से 15 दिन में मच्छर अपने आप खत्म हो जाएंगे। मच्छरों का प्रकोप खत्म होते ही जीका वायरस का कहर भी थम जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में जीका वायरस का संक्रमण कानपुर में मिला है। केस मिलने के बाद तेजी से काम किया गया.इसी वजह से संक्रमित सामने आ रहे हैं। जीका से घबराने की जरूरत नहीं है.हालांकि प्रेगनेंट महिलाओं के लिए यह संक्रमण घातक है।

Posted By: Inextlive