आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और नई दिल्ली स्थित जर्मन सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन के विशेषज्ञ साथ मिलकर जीवन विज्ञान स्वास्थ्य तकनीक कृषि तकनीक के क्षेत्रों में रिसर्च करेंगे. इसके लिए इनोवेटर्स कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) यह कार्यक्रम जर्मनी व भारत के युवा शोधकर्ता, उद्यमी व शुरुआती चरण के स्टार्टअप संस्थापकों के लिए वित्तपोषित कार्यक्रम है। एसआईआईसी के प्रभारी प्रो। अमिताभ बंद्योपाध्याय ने बताया कि 18 अगस्त को बेंगलुरु में चयनित समस्याओं का प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय विशेषज्ञ जर्मनी में नवाचार सप्ताह में भागीदारी करेंगे और दो-तीन दिन की यात्रा कर वहां के इन्क्यूबेटर देखेंगे।

Posted By: Inextlive