क्रिमिनल्स को दबोचेंगे, सिफारिश नहीं मानेंगे
प्रश्न :इलेक्शन के ठीक पहले ज्वाइनिंग, कितना चैलेंजिंग होगा?
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर पहले भी रह चुका हूं, अच्छा लग रहा है। कुछ लोग मिलने वाले हैैं कुछ नए साथी हैं। जिनके साथ काम करूंगा। इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर काम किया जाएगा। चुनाव निष्पक्ष होगा, किसी तरह का दबाव नहीं माना जाएगा।
तीन कंपनी सीपीएमएफ मिली है, उनके साथ एरिया डोमिनशन स्कीम चलाई जाएगी। शहर के सेंसिटिव प्वाइंट्स चिन्हित किए जाएंगे। सीएए और एनआरसी के बाद पहला चुनाव है। इसके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
------------
प्रश्न : कानपुर का खराब ट्रैफिक कैसे मैनेज होगा?
उत्तर : कानपुर की इस समस्या से मैं वाकिफ हूं। साथी ऑफीसर्स के साथ प्लान बनाकर ट्रैफिक सुधारा जाएगा। इन दिनों मेट्रो को लेकर समस्या है, लोगों की परेशानी दूर की जाएगी।
---------------
प्रश्न : पुराने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कुछ निर्देश?
उत्तर : बीते चुनावों में हुए विवादों और उस दौरान हुए विवादों के निस्तारण की लिस्ट मांगी है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दौरान उपद्रव का मंसूबा पाले लोग जेल में होंगे।
प्रश्न : पुलिस की छवि खराब करने वाले कर्मियों के खिलाफ क्या करेंगे?
उत्तर : सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी भी हालत में पुलिस की छवि नहीं खराब होने दी जाएगी।
प्रश्न : पुराने कमिश्नर ने कुछ सोशल काम शुरू किए थे, क्या वे यथावत रहेंगे?
उत्तर : जो भी काम किए जा रह थे उनकी समीक्षा करने के बाद उन्हें यथावत चालू रखा जाएगा.माफिया की जगह या तो जेल में है या जिले के बाहर, इलेक्शन डिस्टर्ब करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रश्न : इलेक्शन के दौरान किसके किसके शस्त्र जमा किए जाएंगे?
उत्तर : बैैंक गार्ड, कारोबारी और जो भी लोग अपने संस्थान से लिखाकर देंगे। कमेटी में जांच के बाद उन्हें शस्त्र रखने की अनुमति दी जाएगी। शस्त्र जमा करने के लिए उन लोगों को मजबूर नहीं किया जाएगा, जिनके लिए शस्त्र जरूरी हैैं।