अगले महीने रेडी हो जाएगी शहर की पहली स्मार्ट रोड
-फूलबाग से नरौना चौराहा तक बनाई जा रही है रोड, कानपुर की ये पहली हाईटेक व सबसे महंगी स्मार्ट रोड भी होगी
- 80 परसेंट तक पूरा हुआ काम, डेडलाइन से एक साल हो चुकी है लेट, जब्त की गई 40 टन पॉलिथीन का यूज किया जाएगा KANPUR: स्मार्ट सिटी की स्मार्ट रोड पर सफर करने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फूलबाग से नरौना चौराहा तक बन रही शहर की पहली स्मार्ट रोड अप्रैल में तैयार हो जाएगी। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक 80 परसेंट तक काम पूरा किया जा चुका है बाकी काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कानपुर की ये पहली हाईटेक व सबसे महंगी स्मार्ट रोड भी होगी। क्योंकि 34.50 करोड़ रुपए से 2.34 किमी। लंबी रोड बनाई जा रही है। ------------ क्या होगी खासियत -साइड में वायर डालने के लिए डक्ट -आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे-दिव्यांगों के लिए रैंप बनेंगे
-बैठने की व्यवस्था भी होगी -कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। समय से काफी लेटस्मार्ट रोड का शिलान्यास 10 मार्च 2019 को किया गया था। 40 परसेंट काम पूरा होने के बाद कंपनी ने काम अक्टूबर-19 फिर बंद कर दिया था। इसको मार्च 2020 में पूरा किया जाना था, लेकिन पूरे 1 साल बाद इसके पूरे होने की आस जगी है। बुलंदशहर की कंपनी को काम बंद करने पर 2 बार नोटिस भी स्मार्ट सिटी की ओर से दिया जा चुका है। अब इसको पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। 80 परसेंट कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है।
प्लास्टिक रोड बनाने की तैयारी शहर की पहली स्मार्ट रोड को प्लास्टिक से बनाने की तैयारी भी की जा रही है। प्लास्टिक रोड बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जब्त की गई पॉलिथीन का यूज किया जाएगा। लगभग 40 टन से ज्यादा पॉलिथीन नगर निगम भौंती स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट में डंप हैं। अब इनका यूज रोड बनाने में किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी भी इसको लेकर स्मार्ट सिटी को निर्देश दे चुके हैं। आंकड़ों में स्मार्ट रोड -34.50 करोड़ से बननी है स्मार्ट रोड -2.3 किमी। स्मार्ट रोड बनाई जानी है -80 परसेंट तक रोड का काम हुआ पूरा -10 मार्च 2019 को हुआ था शिलान्यास -2020 मार्च में काम पूरा करने का था टारगेट -2 बार कार्यदायी कंपनी को दिया जा चुका नोटिस