-ऑनलाइन बुक हो चुके पटाखों की सिटी में हो रही है डिलेवरी

-इनको रोकना पुलिस और प्रशासन के लिए साबित होगा बड़ा चैलेंज

ऑनलाइन बुक हो चुके पटाखों की सिटी में हो रही है डिलेवरी

-इनको रोकना पुलिस और प्रशासन के लिए साबित होगा बड़ा चैलेंज

KANPUR:

KANPUR: पटाखों को बेचने और फोड़ने पर कंप्लीट बैन लगा दिया गया है। इसके बाद भी सिटी में पटाखों की होम डिलेवरी की जा रही है। सिटी में हजारों लोग ऐसे हैं, जो हर साल ऑनलाइन पटाखे मंगाते हैं। इस बार भी लोगों ने ख् महीने पहले ही ऑनलाइन ऑर्डर करना शुरू कर दिया था। इनमें से कई के पास पटाखों की होम डिलेवरी भी हो चुकी है। पटाखा कारोबारियों के मुताबिक पटाखों के बड़े कारोबारी ऑनलाइन बिजनेस भी करते हैं और दिवाली के मौके पर सिटी में भ् हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन पटाखे खरीदते हैं।

कुछ अब भी कर रहे बुकिंग

एनजीटी के कड़े आदेशों के बाद पटाखा कारोबारियों ने ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी हैं। इसमें ज्यादातर ने वेबसाइट पर मैसेज भी डिस्प्ले कर दिया है कि पहले लिए गए ऑर्डर क्फ् नवंबर से पहले डिलीवर कर दिए जाएंगे। नई बुकिंग पूरी तरह से बंद है। इसके बाद भी अभी कुछ कारोबारी अब भी पटाखों की बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में रोक के बाद भी लोगों तक पटाखा की होम डिलेवरी की जा रही है या हो सकती है।

सस्ता और पूरा पैकेज

ऑनलाइन पटाखा ज्यादातर वे कारोबारी बेचते हैं जो पटाखों के मैन्युफै्रक्चर भी हैं। मार्केट से कम रेट पर पूरा पटाखों को पूरा पैकेज मिल जाता है। ऐसे में जानकार लोग ऑनलाइन ही पटाखे मंगाते हैं। सिटी में हजारों की तादाद में लोग ऑनलाइन मनचाहा पटाखा कम कीमत पर ऑर्डर कर देते हैं। बैन होने से अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि पुलिस और प्रशासन इसे कैसे रोकेगा।

रोकना होगा बड़ा चैलेंज

ऑनलाइन पटाखे कैसे और कहां डिलीवर हो रहे हैं, इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी नहीं है। ऐसे में एक और बड़ा चैलेंज होगा कि ऑनलाइन पटाखे मंगा चुके लोगों को इन्हें छुड़ाने से कैसे रोका जाए।

ये प्रमुख ऑनलाइन फायर क्रैकर वेबसाइट

-क्रैकर्स इंडिया

-गुडविल फायरव‌र्क्स

-क्रैकर्सशॉपी

-सोनी फायरव‌र्क्स

-पटाखेवाला

-शिवशक्ति क्रैकर्स

-बुकमाई क्रैकर्स व अन्य।

- ख् महीने पहले ही बुक किए पटाखे डिलीवर हो चुके

- भ् हजार से ज्यादा लोग खरीदते हैं ऑनलाइन पटाखे

पटाखे के ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। दीपावली में पुलिस और प्रशासन की टीमें एक्टिव रहेंगी। छुड़ाने वालों पर भी कड़ाई होगी और कार्रवाई की जाएगी।

-अतुल कुमार, एडीएम सिटी।

Posted By: Inextlive