अकबरपुर के करोसा गांव में महिला की सोते समय हथौड़े से सिर व चेहरे पर वारकर पति ने हत्या कर दी. गांव के व्यक्ति को अस्पताल देखने जाने व वहीं रुक जाने से नाराज होकर इस वारदात को पति ने अंजाम दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया व गांव में फेंके हथौड़े को भी बरामद किया. एएसपी घनश्याम चौरसिया ने घटना की जानकारी ली.


कानपुर (ब्यूरो) करोसा गांव निवासी किसान गंगा नारायण यादव, 50 वर्षीय पत्नी रामदुलारी व च्च्चों संग रहते हैं। गुरुवार सुबह रामदुलारी चारपाई पर सो रहीं थीं। उसी समय गुस्से में गंगानारायण आया और हथौड़े से चेहरे व सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। चीखपुकार मची तो बेटी नैंसी व अन्य लोग आए तो नजारा देखकर दंग रह गए.गंभीर हालत में रामदुलारी को बेटी नैंसी व जेठ इंद्रजीत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस गांव पहुंची और हत्यारोपित गंगानारायण को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।इविडेंस कलेक्ट किए
पूछताछ में उसने बताया कि गांव के लल्लू यादव का 13 मार्च को आपरेशन हुआ था इस पर शाम को पत्नी उसे देखने गई थी। वह अस्पताल में ही रुक गई इस पर वह नाराज था.बुधवार को गंगानारायण चौरा गांव रिश्तेदारी से लौटकर आया तो उसने इस पर नाराजगी जताई और विवाद हुआ था। इसके बाद गुरुवार सुबह उसने हत्या कर दी.मृतका के तोड़ा मोहम्मदपुर निवासी भाई रामऔतार यादव ने बताया कि इससे पहले भी लल्लू के घर आने जाने को लेकर विरोध किया था। एएसपी घनश्याम चौरसिया गांव पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी ली। आरोपी की निशानदेही पर गांव के बाहर खेत से हथौड़ा बरामद हो गया.उन्होंने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ कर इविडेंस कलेक्ट किए। बदहवास हो गए च्च्चेघटना के समय घर में बेटी नैंसी व 11 वर्षीय पुत्र देवराज मौजूद था। दोनों अलग अलग चारपाई पर सो रहे थे। हत्या करते देख उनकी चीखें निकल पड़ी। घटना के कुछ देर तक वह बदहवास थे। वहीं परिजन व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Posted By: Inextlive