जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा... लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का गाया हुआ यह गाना हर मैरिज एनिवर्सरी में समा बांधता है. इन्हीं लाइनों को प्रमाणित करता हुआ एक नजारा थर्सडे को वोटिंग के दौरान देखने को मिला. कल्याणपुर के वार्ड 19 में अपने नेत्रहीन पति सुरेश कुमार तिवारी को सहारा देकर पत्नी मंजू तिवारी पोलिंग बूथ तक आईं. आंखों पर काला चश्मा हाथ में छड़ी और दूसरे हाथ में पत्नी का सहारा. न्यू शिवली रोड स्थित चंद्रावती सरस्वती विद्या निकतेन मेें बने पोलिंग बूथ में दोनों दंपती को आता देख ताली बजाकर स्वागत किया गया. सुरेश ने बताया कि 2002 में बड़े बेटे की मौत के बाद गम में आंखे चली गईं. उसके बाद से पत्नी की आंखों के सहारे वह अपनी जिंदगी जी रहे हैैं.


कानपुर (ब्यूरो) अगर आप ठान लें तो कोई भी काम कठिन नहीं होता। जहां एक ओर सिटी के लोग धूप की तेजी से वोट डालने के लिए निकलने से कतरा रहे थे वहीं साहब नगर की रहने वाली दिव्यांग शिखा बाजपेई बैटरी वाली ट्राई साइकिल से वोट डालने पहुंची। बातचीत में कहा कि जब हम गवर्नमेंट की स्कीम का बेनीफिट लेते हैैं तो गवर्नमेंट बनाने में भी पीछे क्यों हटें।

Posted By: Inextlive