बंगलुरू की महिला ने तोड़ा मिथक खरीदी हर्ले डेविडसन bike


स्टाइल, फन एंड एडवेंचर पर सिर्फ पुरुषों की ही मोनोपली नहीं है, महिलाएं भी इस मामले में आगे आई हैं। अभी तक यह माना जाता था कि एक्सपेंसिव और स्टाइलिस्ट हर्ले डेविडसन बाइक सिर्फ पुरुष ही चलाते हैं, लेकिन बंगलुरू की एक प्रोफेशनल शीजा मैथ्यूज इस बिलीफ को तोड़ते हुए भारत में हर्ले डेविडसन बाइक खरीदने वाली पहली महिला बन गईं हैं।
माना यही जाता है है कि हर्ले डेविडसन बाइक स्ट्रांग और फिट फिजीक के पुरुषों के लिए है। 34 साल की मैथ्यूज पिछले करीब दस साल से अपने पति की यामाहा राजदूत बाइक पर ऑफिस जा रही हैं। अब उन्होंने वीक में कम से कम एक दिन हर्ले डेविडसन की आयरन 883 बाइक को अपने ऑफिस ले जाने की योजना बनाई है। मैथ्यूज ने कहा कि मुझे तो यह पता ही नहीं था कि मैं हर्ले डेविडसन खरीदने वाली भारत में पहली महिला हूं। कंपनी ने ही मुझे इस बारे में बताया। जिस समय बंगलुरू में हर्ले डेविडसन का शोरूम खुला तभी मैंने यह बाइक खरीदने की योजना बना ली थी।बेटा भी रोमांचित


उन्होंने कहा कि मेरा सात वर्षीय पुत्र इस बाइक को लेकर काफी रोमांचित है। उसने मुझसे कहा है कि वह मेरे साथ इस बाइक पर अपने स्कूल जाएगा, जिससे वह अपने दोस्तों को यह बाइक दिखा सके। मैथ्यूज ने इस बाइक पर कुल 8 लाख रुपए खर्च किए हैं। हालांकि इसका एक्स शोरूम दाम 6.5 लाख रुपए ही है। मैथ्यूज के बिजनेसमैन पति ने इस बाइक के लिए 20 परसेंट राशि दी है।

मैथ्यूज ने कहा कि मैं टाटा सफारी और शेवरले क्रूज चलाती हूं। पर बाइक चलाना मुझे विशेष रूप से अच्छा लगता है। अमेरिका की कल्ट बाइक कंपनी ने लास्ट इयर से इंडिया में अपनी बाइक्स की सेल शुरू की है। यहां डिमांड को पूरा करने के लिए हर्ले डेविडसन ने असेंबली प्लांट लगाने की घोषणा की है। हरियाणा के बावल में आयरन 883 के अलावा एक और माडल की असेंबलिंग की जाती है। भारत में हर्ले डेविडसन के कुल 15 मॉडल बिकते हैं जिनकी कीमत 5.5 लाख से 38.66 लाख रुपए है।

Posted By: Inextlive