White House's Role in Bin Laden Movie?
फेमस हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कैथरिन बिगेलो की लेटेस्ट फिल्म ओसामा बिन लादेन विवादों के घेरे में आ गयी है। दरसल अमेरिकी कांग्रेस के मेंबर रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य पीटर किंग का कहना है कि व्हाइट हाउस इस फिल्म की मेकिंग के लिए कैथरिन को सीक्रेट इंफार्मेशन लीक कर रहा है।
title=Kathryn alt=Kathryn src="https://img.inextlive.com/inext/inext/inext-p_int_Kathryn.jpg" width=156 height=208>
कैथरिन ओसामा की लाइफ और उसकी डेथ को बेस बना कर एक फिल्म बना रही हैं जिसका टाइटिल ही ओसामा बिन लादेन है.
इसके लिए उन्होंने अपना टाइम पीरियड 2008 से लेकर अमेरिकी फोर्स के ओसामा को शूट डाउन करने तक का रखा है। कैथरिन को इससे पहले अफगानिस्तान पर बनाई फिल्म द हर्ट लॉकर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिल चुका है। ओसामा बिन लादेन को बनाने के लिए जानकारी दिए जाने का एलिगेशन लगाते हुए पीटर किंग ने कहा कि ऐसा करके व्हाइट हाउस क्लासीफाइड आर्मी इनफारमेशन को पब्लिक कर रहा है और यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए बेहद डेंजरस है. किंग ने सीआईए चीफ को लेटर लिख कर यह पूछा है कि कैथरिन को कितनी और क्या जानकारी दी गयी है। title="peter king" alt="peter king" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/inext-p_int_peter-king.jpg" width=334 height=252>उन्होंने यह भी डिमांड की है कि कंफर्म किया जाए कि सीक्रेट इंफार्मेशन को लीक ना होने देने के लिए कौन से जरूरी स्टेप लिए जाने चाहिए और क्या उन्हें फॉलो किया गया है।
किंग को डाउट है कि सीआईए यह सब प्रेसिडेंट बराक ओबामा की इमेज अमेरिकन पब्लिक में चमकाने के लिए कर रही है ताकि अपकमिंग इलेक्शन में उन्हें फायदा मिल सके.
दूसरी ओर सीआईए ने इन सारे एलिगेशन को डिनाई करते हुए इसे एक जोक से ज्यादा ना समझने की बात कही है। उनका कहना है कि नेशनल सिक्योरिटी की इंपॉर्टेंस बहुत ज्यादा है और वे लोग इस बात को समझते हैं।
हालांकि सीआईए चीफ ने कहा है कि डायरेक्टर कैथरिन से फिल्म पर डिस्कशन हुआ है और ओसामा के बारे में भी बात हुई है लेकिन ऐसा नेशन की सिक्योरिटी को इग्नोर करते हुए नहीं किया गया है। अमेरिका में फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर्स की हेल्प करने का एक ट्रेडीशन है और बात र्सिफ यहीं तक है। title=laden alt=laden src="https://img.inextlive.com/inext/inext/inext-p_int_osama_bin_laden.jpg" width=99 height=132>
व्हाइट हाउस के स्पोकक्सपर्सन जे कार्नी का कहना है कि हम क्लासिफाइड इनफार्मेशन के बारे में डिस्कशन नहीं करते और वे एक्सपेक्ट करते हैं कि होमलैंड सिक्यूरिटी सिनेटर्स कमेटी के पास एक फ़िल्म के बारे में चर्चा करने के अलावा और कई इम्पॉर्टेंट इश्यू होंगे.