एरिया में सफाई हुई या नहीं, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में साफ सफाई की निगरानी अब आधुनिक कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके साथ डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन, सफाई कर्मचारियों की अटेंडेंस, सफाई व्यवस्था, ट्रांसफर स्टेशन व सफाई कर्मचारियों ने झाडू लगाई या नहीं यह सब कुछ कंट्रोल रूम में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नजर आएगी। नगर निगम मुख्यालय की बिल्डिंग में बने स्वच्छ भारत मिशन के ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। आफिस का निरीक्षण नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने फ्राइडे को नगर निगम मुख्यालय स्थित सेकेंड फ्लोर में नव-निर्माणाधीन स्वच्छ भारत मिशन के ऑफिस का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि इस नव-निर्माणधीन ऑफिस में बनाये जाने वाले आधुनिक कंट्रोल रूम के माध्यम से एक्सपर्ट व जोनल कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित अन्य कामों को करेंगे. तैयारियां पूरी करने के निर्देश नगर आयुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के कामों की तैयारियां पूरी करने के भी निर्देश दिये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह गौर को नव-निर्माणाधीन कंट्रोल रूम में 20 कम्प्यूटर और एक बड़ी एलईडी लगवाकर कामों को अपनी देख-रेख करने के निर्देश दिये। इस दौरान एक्सईएन प्रोजेक्ट आरके सिंह, डिपो इंचार्ज रहमान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मिल जाएगी लाइव लोकेशन नगर आयुक्त ने कहा कि इस कंट्रोल रूम के संचालन से सारे जोनल स्वच्छता अधिकारी, सफाई निरीक्षक व सफाई नायक के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की लाइव लोकेशन तत्काल मिल जाएगी। सफाई कर्मचारी जहां झाडू लगा रहा है, उसे भी एलईडी पर देखा जा सकेगा। नगर आयुक्त ने मैसर्स ग्रांट थॉर्नशन भारत एलएलपी गुडग़ांव और मैसर्स केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के अधिकारियों व एक्सपर्ट से भी इसको लेकर राय मांगी है. 300 मैट्रिक टन गार्बेज बाक्स में नगर निगम ने नौ जगह पीसी कॉम्पैक्टरों के जरिए गार्बेज कलेक्शन का काम शुरू कर दिया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अजय संखवार ने कहा कि 34 जगह पीसी कॉम्पैक्टर प्रस्तावित हैं। इसमें नौ जगह पीसी कॉम्पैक्टर रख दिए गए हैं। पांच अलग-अलग कंपनियों को टेंडर दिया गया है। अब सिटी में प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन गार्बेज सीधा कंटेनरों में बंद किया जा रहा है। इससे फायदा यह है कि गार्बेज उड़ कर यहा फिर किसी अन्य माध्यम से रोड पर नहीं जा सकेंगा. इन प्वाइंट पर किया जा रहा कलेक्शन द्वारिकापुरी, भैरोघाट, ग्रीन पार्क के पीछे सिविल लाइंस, बजरिया, संगीत टाकीज के बगल में टेनरी, डिप्टी पड़ाव के पीछे कंजरिया, एलआईसी फूलबाग, बबुपुरवा एनएलसी चौकी, एमआईजी तिराहा पनकी में पीसी कॉम्पैक्टर के जरिए गार्बेज कलेक्शन किया जा रहा है। 800 रुपये का पेमेंट नगर निगम 800 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से कंपनियों को पैसा दे रहा है। इसके जरिए गार्बेज को एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार डंप तक पहुंचाया जा रहा है.