मंडे को पता लगेगा कहां देना होगा बोर्ड एग्जाम
- एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी कर सकता है यूपी बोर्ड
- नए स्कूल भी बन सकते हैं सेंटर, जोर-जुगाड़ का खेल शुरू KANPUR: मंडे का पता लग सकता है कि किस सेंटर में किस रोल नंबर के स्टूडेंट को एग्जाम देना है। दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए बनाए गए सेंटर्स की लिस्ट मंडे को जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी यूपी बोर्ड के एग्जाम स्कीम को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कैंडिडेट्स की आवंटन संख्या का भी जिक्र केंद्र के ठीक सामने किया गया है। क्यों शुरू हुआ जोर आजमाइश का खेल?एक ओर जहां सभी स्कूल संचालक लिस्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं बने हुए एग्जाम सेंटर्स में कमी निकालकर बदलाव करते हुए अपने स्कूल को एग्जाम सेंटर बनाने का खेल भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए अभी से संचालक जोर-जुगाड़ लगाना शुरू कर चुके हैं।
50 परसेंट तक बढ़ेंगे एग्जाम सेंटर्स कोरोना महामारी को देखते हुए इस सेशन के एग्जाम में शासन ने हर कैंडिडेट को 12 स्क्वायर फीट की जगह 24 स्क्वायर फीट जगह देने का फैसला किया है। ऐसे में जिले के अंदर जो परीक्षा केंद्र बनेंगे, वह पिछले सत्र की अपेक्षा 30 से 50 परसेंट ज्यादा होंगे।16 जनवरी तक यूपी के हर जिले में बोर्ड की ओर से एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट भेजी जानी थी। हालांकि सैटरडे दोपहर तक लिस्ट नहीं आई। अब उम्मीद है, कि मंडे तक लिस्ट मिल जाएगी।
सतीश तिवारी, डीआईओएस