जहां भगवान राम हैं वहां पर आराम नहीं होता है और जिसके साथ रघु हैं वो कभी लघु नहीं हो सकता है यह कहना मानस शिरोमणि फाउंडेशन की ओर से लाजपत भवन मोतीझील में आयोजित प्रेम रामायण में अतुल सत्य कौशिक का है. इस मंच से 'प्रेम रामायणÓ नामक नाटक का मंचन किया गया. ऋषि गौतम व अहिल्या श्रीराम सीता और लक्ष्मण-उर्मिला की प्रेम कथाओं ने हाल में बैठे भक्तों को प्रेम रस से सराबोर कर दिया। मंत्रमुग्ध करने वाले मंचन को देखकर हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा. कथा के भाव को समझाते हुए प्रवाहित भजनों ने हर किसी को प्रेम और करुणा से भर दिया.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 12 Apr 2022 11:27 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) रामायण के नाट्य कलाकारों ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि वरिष्ठ निर्देशक नीरज हेस्टिंग्स ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर मानस शिरोमणि फाउंडेशन ने सर्जन डॉ। एएस सेंगर को कोविड काल में उनके विशेष काम के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में अरुण पाठक, अजय कपूर, सतीश निगम, डॉ। रोचना विश्नोई आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive