10 हजार रुपए बैंक एकाउंट में कब आएंगे?
- इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत स्टूडेंट्स ने अपनी प्रविष्टियां नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन को भेजी हैं
- बेहतर मॉडल तैयार करने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी राशि KANPUR: साइंस में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स अपने बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, जिले के 400 स्टूडेंट्स ने इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत अपनी प्रविष्टियां नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन को भेजी हैं। 15 नवंबर तक आना था रिजल्टअधिकतक छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए, उनमें कोरोना महामारी को मुख्य रूप से दर्शाया। यह वायरस क्या है, इससे कैसे अपना बचाव किया जा सकता है? दुनिया के किन-किन देशों में वायरस किस तरह प्रभावी हुआ? इसके अलावा सोलर पैनल आधारित मॉडल को भी तैयार किया। वैसे तो नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से 15 नवंबर तक रिजल्ट घोषित होने थे, लेकिन रिजल्ट 19 नवंबर तक भी पब्लिश नहीं किए गए। इससे स्टूडेंट्स परेशान हैं।
441 एंट्रियां भेजी डिस्ट्रिक साइंस क्लब की जिला समन्वयक किरन प्रजापति ने बताया कि जिले से सभी बोर्ड के कुल 441 स्टूडेंट्स ने अपनी एंट्रियां भेजी हैं। यह स्थित तब है, जब इस सत्र में स्कूल नहीं खुले। वहीं पिछले सत्र में यह संख्या 421 थी।