- झकरकटी बस अड्डे के बाहर लोडर से रवाना होते दिखे पैसेंजर्स

KANPUR। झकरकटी बस अड्डे में फ्राइडे को फेस्टिवल का असर साफ दिखाई दिया। बसों में बैठने को लेकर पैसेंजर्स के बीच मारा-मारी होती रही। इसके साथ ही बस अड्डे के बाहर गुड्स लोडर में बैठकर पैसेंजर्स जाते दिखाई दिए। रोडवेज भले ही पैसेंजर्स की सुविधाओं को लेकर बढ़े-बढ़े दावे करता हो लेकिन फ्राइडे को फेस्टिवल को लेकर डिपार्टमेंट की तरफ से की गई तैयारी धरी की धरी रह गई। पैसेंजर्स बसों के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। अव्यवस्था के चलते पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।

दो दर्जन अतिरिक्त स्टाफ लगाया

झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे में फेस्टिवल सीजन के चलते हजारों की संख्या में पैसेंजर्स फ्राइडे को परिसर में देखने को मिले। हालात यह थे कि बस अड्डे में बस के एंट्री करते ही पैसेंजर्स उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, यह हालात नॉन एसी बस का ही नहीं बल्कि एसी बसों के भी थे। झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते फ्राइडे को काफी भीड़ थी। पैसेंजर्स को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए परिसर में दो दर्जन अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive