- पुलिस मामले की जांच में जुटी, फोरेंसिक एक्सप‌र्ट्स ने भी मौके से कलेक्ट किए इविडेंस, 8 महीने से ज्यादा पुराने हैं नरमुंड

KANPUR: पनकी के कांशीराम नगर में मंडे सुबह एक खाली प्लॉट में सिंदूर, काजल और लाल रंग से रंगे नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई। नरमुंड पुराने और किसी वयस्क के हैं। माना जा रहा है कि दीवाली के समय तंत्र मंत्र के लिए किसी काब्रिस्तान ने इन्हें बाहर निकाला गया और साधना पूरी होने के बाद फेंक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी इसी ओर इशारा किया है।

एक को कुला ले भागा

कांशीराम आवास योजना की कॉलोनी में एक महिला ने सुबह करीब आठ बजे रोड के उस पार नाली किनारे प्लॉट में नरमुंड पड़े देखे। यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे एरिया में फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। नरमुंड पर ¨सदूर, आलता और काजल का इस्तेमाल किया गया था। माथे पर टीका लगा हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसी बीच नाली में पड़ा एक नरमुंड एक कुत्ता उठाकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बाकी चार नरमुंडो को कब्जे में ले लिया।

सभी में क्रेक फ्यूजन

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के साथ ही नरमुंडों का साइंटिफिक इंसपेक्शन भी किया। एसपी वेस्ट डॉ। अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी कंकाल देखने में बेहद पुराने हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक सभी नरमुंडों में क्रेक फ्यूजन पाया गया है। इसके अलावा दांतों की बनावट से भी चारों नरमुंड बालिगों के माने गए हैं। वहीं बेंजामीन टेस्ट भी निगेटिव आया है। बेंजामीन टेस्ट में आठ महीने पुराना तक ब्लड प्रकाश में आ जाता है। इसका मतलब है कि ये सभी नरमुंड आठ महीने से ज्यादा पुराने हैं।

स्थानीय निवासी का ही हाथ

सबसे खास बात यह है कि फोरेंसिक टीम को एक भी नरमुंड में अपराध से मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। नरमुंड पुरुषों या स्त्रियों के लिए हैं, इसके लिए फोरेंसिक एक्सप‌र्ट्स ने डीएनए कराने की संस्तुति की है। मुख्य मार्ग से अंदर आकर यहां नरमुंड फेंकने की वजह से पुलिस स्थानीय लोगों पर ही शक कर रही है। पुलिस ने इस दौरान आसापस के कई घरों को भी खंगाला, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive