Mark Webber won the season-ending brazilian Grand Prix today after Red Bull teammate Sebastian Vettel struggled with a gearbox problem.


एड्रियन सुतिल ने ब्राजील ग्रां प्री में छठे और पाल डि रेस्टा ने आठवें स्थान पर रहते हुए सहारा फोर्स इंडिया को कुल 12 अंक दिलाए जिससे टीम ने सत्र का अंत बेहतरीन प्रदर्शन के साथ किया.  रेड बुल के मार्क वेबर ने सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। वेबर ने टीम के अपने साथी और विश्व चैम्पियन सबेस्टियन वेटेल को पछाड़ा। वेटेल ने पोल पोजीशन से शुरूआत की थी लेकिन रेस के बीच में उन्हें गियर बाक्स की समस्या से जूझना पड़ा। मैकलारेन के जेनसन बटन तीसरे जबकि फेरारी के फर्नान्डो अलोंसो और फेलिप मासा क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.  इस बीच सत्र में यह चौथा मौका है जब फोर्स इंडिया की दोनों कारों ने अंक हासिल किए।
 फोर्स इंडिया 69 अंक के साथ कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में छठे स्थान पर रही। सौबर टीम फोर्स इंडिया से 15 अंक पीछे रही। पिछले सत्र में फोर्स इंडिया सातवें स्थान पर रही थी। सुतिल ने सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की और ड्रावर चैम्पियनशिप में 42 अंक जुटाकर नौवें स्थान पर रहे। वह पिछले सत्र में 11वें स्थान पर थे। उन्होंने हालांकि 2010 में 68 अंक हासिल किए थे.  अपने पहले ही सत्र में पाल डि रेस्टा 27 अंक जुटाकर 13वें स्थान पर रहे।

Posted By: Inextlive