आंधी और बारिश के चलते दो तीन दिन राहत के बाद मौसम फिर तल्ख हो गया है. तेज धूप और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. गर्मी के चलते रसूलाबााद में एक आशाबहू गश खाकर गिर गई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. आंधी व बारिश के चलते 23 मई को टेम्परेचर काफी गिर गया था और मौसम सुहावना हो गया था. इसके बाद दो दिन तक तापमान बढ़ा लेकिन ज्यादा परेशानी नहीं हुई. गुरुवार को मौसम के तेवर से लोग बेहाल हो गए.


कानपुर (ब्यूरो) गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के थपेड़े चले। इससे लोगों को परेशानी हुई। दोपहिया वाहन सवार अधिक परेशान हुए। अधिकतम टेम्परेचर करीब तीन डिग्री बढ़कर 38.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई और यह 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में धूप और तेज हुई तो लोग छाया व ठंडा पानी तलाशते रहे। रसूलाबाद के पहाड़ीपुर निवासी 45 साल की आशाबहू संध्या मंडल गुरुवार को सीएचसी आ रहीं थीं। काफी दूर तक पैदल चलकर आई और बस स्टॉप पर पहुंचीं थीं। इसी दौरान गश खाकर अचानक गिर पड़ीं। परिजन उन्हें सीएचसी लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।

परिजन हुए परेशान
आशा बहू संध्या की मौत से उनके पति अमूल मंडल, पुत्र अमृत मंडल का रोकर बुरा हाल हो गया। चिकित्साधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वह सीएचसी से सबद्ध थीं। हीट स्ट्रोक से उनकी जान चली गई। उधर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में मौसमी गतिविधियां सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन हुआ है। हल्के बादल छाए रहने के आसार हंै व मध्यम बारिश हो सकती है। तेज धूप में निकलने से बचें। जरूरी काम सुबह शाम को निपटाने की कोशिश करें।

Posted By: Inextlive