शहर को इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने केंद्र के रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी कानपुर नहीं आ सके. कार्यक्रम मेें देरी की वजह से वह कानपुर के बजाय सीधे लखनऊ पहुंचे. वहीं से वर्चुअली कानपुर में उन्होंने योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्र सरकार में दिग्गज मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बाबूपुरवा स्थित सेंट्रल ग्राउंड में आना था. जहां उनकी एक सभा भी थी. मंच पर शहर भाजपा के सांसद विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत से ही ग्राउंड में भीड़ कम थी. इस वजह से पीछे से खाली कुर्सिंयों को भी हटाया गया. डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद जब पता चला कि केंद्रीय मंत्री लखनऊ से ही वर्चुअली शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे तो वहां मौजूद पब्लिक भी जाने लगी. जबकि मंच पर सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे.

कानपुर (ब्यूरो) लखनऊ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कानपुर को कुल 14199 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण का तोहफा दिया। इसमें 61 किमी लंबा कानपुर लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेे प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके बन जाने से कानपुर से लखनऊ के बीच का सफर एक घंटे से भी कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा.लखनऊ में यह एक्सप्रेसवे अमौसी एयरपोर्ट के पास से शुरू होगा। जोकि उन्नाव में कानपुर लखनऊ हाईवे पर बदरका के पास पूरा होगा। यह एक्सप्रेसवे 8 लेन का होगा।

मंच पर यह लोग रहे मौजूद- इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले,विधायक अरूण पाठक, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी।

इन प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण-
कानपुर अलीगढ हाईवे एनएच-34 पैकेज-2- 2304 करोड़ रुपए
कानपुर अलीगढ हाईवे एनएच-34 पैकेज-3- 2504 करोड़ रुपए
झकरकटी पैरलल ब्रिज- 108 करोड़ रुपए

Posted By: Inextlive