मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की ‘चाल’
कानपुर (ब्यूरो) बरसात की वजह से ट्रेन नंबर 02302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी समेत इस रूट की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं। ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान पैसेंजर अभिषेक गुप्ता ने रेलमंत्री को ट्वीट किया कि सर हावड़ा राजधानी साढ़े तीन घंटे लेट है। ट्रेन का थर्ड एसी का टिकट 2413 रुपए का है। इतना पैसा देने के बावजूद पैसेंजर्स को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जलभराव की पुरानी समस्या
सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड सीवर लाइन सालों पुरानी पड़ी है। जिसकी वजह से बरसात में पानी का निकास फ्लो से नहीं हो पाता है। यही कारण है कि बरसात में यहां जलभराव हो जाता है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन परिसर में नई सीवर लाइनें डाली जानी हंै। इसका प्रस्ताव भी डिवीजन आफिस से पास हो चुका है। टेंडर जारी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।