महामुकाबले की उम्मीदों पर फिरा पानी
कानपुर (ब्यूरो) सीरीज की शुरुआत से ही देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट जगत के दो दिग्गज की ङ्क्षभड़त देखने की चाह थी। जो अधूरी रह गई। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी होती रही। जिसके चलते मैदान से कवर तक नहीं हटाए गए। मैच रेफरी गुंडप्पा विश्वनाथ ने होटल से ही 6.55 पर पिच क्यूरेटर ने रिपोर्ट मांगकर मैच को रद करने की घोषणा की। मैच रद होने की स्थिति में इंडिया और वेस्टइंडीज टीमों को बराबर अंक का वितरण किया गया।
श्रीलंका सूची में टॉप पर
अब सीरीज में एक-एक टीम हासिल कर चुकी दोनों टीमों के तीन-तीन अंक हो चुके हैं। इंडिया लीजेंड्स ने सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को पराजित किया था। वहीं, वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश को हराकर विजयी आगाज किया था। अब सीरीज में श्रीलंका की टीम दो जीत के साथ चार अंक हासिल कर अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही है।
अधूरा रह गया सचिन और लारा की ङ्क्षभड़त का सपना
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पहली बार ग्रीनपार्क मैदान में खेलते देखने का सपना बुधवार को अधूरा रह गया। हालांकि भारत के साथ होने वाले दूसरे मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी लारा वेस्टइंडीज की टीम के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने तैयारी को दुरुस्त करने के लिए अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया था। सचिन और लारा को एक साथ खेलता देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक झमाझम बारिश के बाद भी स्टेडियम पहुंचे। हालांकि 6.55 पर मैच रद की घोषणा ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। ग्रीनपार्क में पहली बार लारा को खेलते देखने का सपना अधूरा रह गया।
लारा और सचिन की टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेेमी पहुंचते रहे। झमाझम बारिश के बाद भी लारा और सचिन को देखने के लिए दर्शक टिकट काउंटर के बाहर खड़े रहे। हालांकि काउंटर से टिकट नहीं मिलने के बाद और बारिश की वजह से मैच रद होने की सूचना ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। मैच को देखने के लिए कानपुर के बाहर से आए क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि ऐसा मुकाबला क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिलता। बारिश ने महामुकाबले पर पानी फेर दिया।