अब बारिश नहीं हो रही है तो सड़क पर फैली सिल्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसकी वजह से गाडिय़ों की रफ्तार धीमी हो गई और लोगों को जाम से जूझना पड़ा. पूरा दिन ट्रैफिक रेंगता रहा.


कानपुर (ब्यूरो)। अब बारिश नहीं हो रही है तो सड़क पर फैली सिल्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसकी वजह से गाडिय़ों की रफ्तार धीमी हो गई और लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पूरा दिन ट्रैफिक रेंगता रहा। एक तरफ सिल्ट फैली होने के कारण रोड पर स्पेस कम हो गया। जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक निकल रहा था। पर्याप्त जगह न मिलने के कारण वाहन फंस रहे थे और जाम लग रहा था।दोनों ओर लगे बैरियर
पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बीच जूही रेलवे पुल पर हुए जलभराव में एक युवक की मौत हो गई थी। इसकी वजह से पुल के दोनों तरफ बैरियर लगाकर गाडिय़ों का आवागमन रोक दिया गया था। जलभराव खत्म हो ने पर बैरियर खोल दिए गए, लेकिन पुल के आसपास सड़क पर सिल्ट फैले होने से कई दो पहिया वाहन सवार गिरकर चुटिहल हो गए थे। निगम ऑफिसर्स ने निरीक्षण कर सिल्ट हटवाने के निर्देश दिए थे। ट्यूजडे को भी जेसीबी के साथ इम्प्लाई सिल्ट, मिïट्टी हटाने में लगे रहे। इससे अफीमकोठी से परमपुरवा मोड़ तक वाहनों की लाइन लग गई। दोपहर में ट्रैफिक लोड कम हुआ तो लोगों को जाम से राहत मिली।

Posted By: Inextlive