होली पर करीब दो दर्जन मोहल्ले के लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ा. जलकल डिपार्टमेंट ने 22 मोहल्लों में 27 टैंकर्स से पानी भेजा. जलकल इम्प्लाइज के मुताबिक तलाक महल हलीम डिग्री परिसर मोतीझील लान बंबा रोड दर्शनपुरवा और हलीम इंटर कालेज परिसर में दो-दो पानी के टैंकर भेजे. वहीं रायपुरवा बिरहाना रोड कर्नलगंज फूलमती तिराहा सीसामऊ परेड मेस्टन रोड नया चौक बड़ी ईदगाह मेडिकल कालेज 80 फीट रोड गुरुदेव चौराहा काकादेव बृजेंद्र स्वरूप पार्क आर्य नगर चौराहा घंटाघर माता मंदिर द्वारिकापुरी बड़ा चौराहा में एक-एक पानी का टैंकर भेजा गया.होली पर जलकल ने सुबह व शाम के अलावा दोपहर में दो घंटे जलापूर्ति अतिरिक्त की.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 09 Mar 2023 11:30 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) इस दौरान जिन मोहल्लों में पानी नहीं आने की शिकायत मिली, वहां टैंकर भेजे गए। जलकल डिपार्टमेंट के जीएम केपी आनंद ने बताया कि शिकायत आने पर कई मोहल्लों में पानी के टैंकर भेजे गए।
Posted By: Inextlive