-देवकी चौराहा पर लीकेज के चलते बंद की गई गंगा बैराज से वाटर सप्लाई

KANPUR: ट्यूजडे को एक बार फिर गंगा बैराज से साउथ सिटी की 1.5 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया है। देवकी चौराहा काकादेव में लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया है। चौराहा पर लीकेज बनाने के लिए खुदाई से ट्रैफिक भी रुक-रुककर चलता रहा। बता दें कि पहले ही नहर की सफाई के चलते गुजैनी वाटर व‌र्क्स से सप्लाई बंद है। इसके चलते साउथ सिटी में संकट गहरा गया है। 3 लाख जनता को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। इसको देखते हुए जलकल विभाग ने नलकूपों के संचालन का समय बढ़ा दिया गया है और जहां पर जरूरत पानी की है वहां पर टैंकर से पीने का पानी भेजा जा रहा है।

5 दिन से था लीकेज

पिछले 5 दिनों से काकादेव में चौरहे पर लीकेज बना हुआ था। महापौर प्रमिला पांडेय ने भी इसका निरीक्षण कर नाराजगी जताई थी। कुछ दिनों पहले ही यहां लीकेज की मरम्मत की गई थी, लेकिन फिर यहां पर लीकेज होने से पूरी सड़क ही बर्बाद हो गई है। बैराज से फूलबाग में वाटर सप्लाई होने के बाद ट्यूजडे को जल निगम ने बैराज से सुबह जलापूर्ति साउथ सिटी की बंद कर दी। लीकेज ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले लाइन में भरा पानी निकाला गया। जलापूर्ति बंद होने से निराला नगर, साकेत नगर, बर्रा-2 से 7 तक, गो¨वद नगर समेत कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया है।

काकादेव में लीकेज बनाने के लिए साउथ सिटी की वाटर सप्लाई को बंद किया गया है। लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। 2 दिन लीकेज बनाने में लग सकते हैं।

-शमीम अख्तर, परियोजना प्रबंधक, जल निगम।

Posted By: Inextlive