होली के अवसर पर घर जाने की तैयारी में हैं तो जल्द रिजर्वेश करा लीजिए. एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं. मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी समस्या बढ़ रही है. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस पुष्पक एक्सप्रेस में भी सीट ले सकते हैं. थोड़ी सी देरी करने पर टिकट मिलने में समस्या हो सकती है.


कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी आसानी से सीटें मिल रहीं हैं, लेकिन होली के दौरान की बुङ्क्षकग हो चुकी है। राजेंद्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में सीटें हैं। आइआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस में सीटें खाली हैं। राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में भी बुङ्क्षकग मिल रही है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली लगभग 80 प्रतिशत ट्रेनों में सीटें नहीं बची हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि विशेष ट्रेनें चलाकर कमी दूर की जाएगी। पीआरओ अमित ङ्क्षसह ने बताया कि मुंबई रूट पर कम ट्रेनें होने से ज्यादा समस्या है।

Posted By: Inextlive