बेसमेंट खुदाई के दौरान ढही दीवार, बीजेपी नेता की मौत
कानपुर (ब्यूरो) इस्पात नगर हाईवे के पास त्रिमूर्ति रोड लाइन पर प्लाट नंबर बी-20 में मंगलवार को बेसमेंट की खोदाई हो रही थी। ये प्लाट कारवालो नगर अफीम कोठी निवासी बीजेपी नेता रतन गुप्ता का है। रतन गुप्ता पहले समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं। 2017 के नगर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी माया गुप्ता ने सपा की ओर से महापौर का चुनाव लड़ा था। इस बार भी माया गुप्ता ने बीजेपी की ओर से महापौर का चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया था।
पड़ोस के प्लाट की गिरी दीवार
रतन गुप्ता के प्लाट के बगल में हिमांशु गुप्ता के प्लाट की दीवार है, जिसमें केमिकल पाउडर का काम होता है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हिमांशु गुप्ता के प्लाट की दीवार बेसमेंट की ओर ढह गई। दीवार जिस स्थान से ढही उसके ठीक पीछे रतन गुप्ता खड़े थे। दीवार के मलबे में वे नीचे दब गए। आनन फानन वहां मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया और गंभीर रूप से घायल रतन गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।