स्पेशल सेंटर्स पर वॉक इन वैक्सीनेशन
- ग्रीनपार्क में फ्राईडे को 3800 लोगों के वैक्सीनेशन की कैपेसिटी, अभिभावक स्पेशल कैंप में नो वेटिंग
KANPUR: सिटी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब और भी तेज हो गई है। मेगा कैंपों के साथ स्पेशल कैंप भी लगाए जा रहे हैं। वहीं अब अभिभावक स्पेशल कैंप और ग्रीनपार्क स्थित मेगा वैक्सीनेशन कैंप में बुजुर्गो को वॉकइन वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी। उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 17 बूथ पर शुरुआत ग्रीनपार्क के ही मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में 17 बूथों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। जहां फ्राईडे को कुल 3800 लोगों को वैक्सीन लगवाने की कैपेसिटी होगी। कैंप के प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने इसकी जानकारी दी। सिटी में फ्राईडे को कुल 20,590 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। 68.5 परसेंट को लगी वैक्सीनथर्सडे को सिटी में 45 से ज्यादा उम्र वाले 17,730 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट व सेकेंड डोज लगाने की कैपेसिटी थी। शाम तक कुल 10,345 लोगों को फर्स्ट और 1803 लोगों को सेकेंड डोज लगी। कुल 12,148 वैक्सीनेशन के साथ कैपेसिटी का 68.5 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि 18 से 44 साल एजग्रुप में 12350 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी थी। शाम तक 9621 लोगों को वैक्सीन लगी। जोकि कैपेसिटी का 77.9 परसेंट रहा।
फ्राईडे का वैक्सीनेशन प्लान- कोविशील्ड वैक्सीन- 45प्लस फर्स्ट व सेकेंड डोज- 47 सेंटर- 5640 डोज 18-44 साल एज गु्रप-फर्स्ट डोज 35 सेंटर- 9400 डोज कोवैक्सीन 18-44 एजगु्रप -सेकेंड डोज- 12 सेंटर-2400 डोज 45 प्लस सेकेंड डोज 2 सेंटर- 200 डोज स्पेशल कैंप- कोविशील्ड 2 अभिभावक और 7 स्पेशल सीवीसी-550 डोज ग्रामीण क्षेत्र- कोविशील्ड 45प्लस एजगु्रप- 20 सेंटर- 2400 डोज