सीएसजेएमय यूनिवर्सिटी के 3000 से अधिक स्टूडेंट्स स्पेशल बैक पेपर का एक साल से इंतजार कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सितंबर 2021 में स्पेशल बैक पेपर के लिए आदेश किया था. जिसमें वर्ष 2012 के बाद के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया था. जिनका ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किसी कारण पूरा नहीं हो पाया. स्टूडेंट्स ने 25 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए थे. इसकी पांच हजार रुपये फीस निर्धारित की गई थी. आवेदन किए स्टूडेंट्स को करीब एक साल बीत गया अभी तक स्टूडेंट्स इनके एग्जाम नहीं करा पाया है.

कानपुर (ब्यूरो) यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 16 अगस्त को एक बार फिर से वेबसाइट खोली दी थी जिसमें स्पेशल बैक पेपर के 28 अगस्त तक आवेदन लिए गए। लेकिन अभी तक पहले वाले स्टूडेंट्स का निस्तारण नहीं हो पाया है। एलएलबी, बीए एलएलबी, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम में यह आदेश नहीं लागू होगा। इसके अलावा अन्य कोर्सों के स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं।

स्टूडेंट्स को आवेदन किए लगभग एक साल हो गया है, आवेदन के लिए एक सप्ताह पहले फिर वेबसाइट खोली गई है। जो बच्चे स्टूडेंट्स हैं वो भी आवेदन कर रहे हैं। सारा डाटा चेक करने के बाद जल्द ही एग्जाम कराए जाएंगे।
अंजनी कुमार मिश्रा, एग्जाम कंट्रोलर, सीएसजेएमयू

प्वाइंटर
3000 से अधिक आवदेन स्पेशल बैक लिए
5000 रुपये निर्धारित की गई है फीस
28 अगस्त तक लिए गए हैं आवेदन

Posted By: Inextlive