लोकल बाडी इलेक्शन की आचार संहिता के चलते दादा नगर पैरलल ब्रिज का काम शुरू होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

कानपुर(ब्यूरो)। लोकल बाडी इलेक्शन की आचार संहिता के चलते दादा नगर पैरलल ब्रिज का काम शुरू होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आचार संहिता हटने के बाद ही ब्रिज के लिए टेंडर प्रॉसेज शुरू हो सकेगा। ऑफिसर इसके लिए तैयारी पूरी कर चुके हैं। बस उन्हें आचार संहिता हटने का इंतजार है।

टू लेन ब्रिज
दादानगर रेलवे क्राङ्क्षसग पर टू-लेन रेलवे ओवर ब्रिज बना हुआ है। हालांकि ब्रिज वन-वे है, गोविन्द नगर से विजय नगर की ओर ही लोग गाड़ी से जा सकते हैं। ब्रिज वनवे होने की वजह से विजय नगर से गोविन्द नगर की ओर जाने वालों को बन्द क्रासिंग की समस्या से जूझना पड़ता है.जल्दी निकलने की होड़ में अक्सर जाम भी लग जाता है.वर्ष 2015 में यूपी ब्रिज कार्पोरेशन ने क्राङ्क्षसग पर पैरलल ब्रिज का प्रपोजल भेजा था। जिसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद शासन ने 27 मार्च को फाइनेंशियल परमीशन भी दे दी।

53.77 करोड़ रुपये स्वीकृत
साथ ही 728.70 मीटर लंबे पुल के लिए 53.77 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। निर्माण शुरू कराने को पहली किस्त के 11.70 करोड़ रुपये जारी किए थे। कार्पोरेशन पैरलल ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी करता, इससे पहले चुनाव आचार संहिता आचार संहिता लागू हो गई। यूपी ब्रिज कार्पोरेशन के जीएम मिथलेश कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता की वजह से टेंडर की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी.अब 15 मई के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

दादानगर पैरलल ब्रिज
लंबाई--728.70 मीटर
चौड़ाई-- टू लेन
प्रोजेक्ट कास्ट--53.77 करोड़ रुपये
रिलीज किए-- 11.40 करोड़ रूपए
फायदा होगा--10 से12 लाख लोगों को
इनको होगी आसानी--दामोदर नगर, कर्रही, बर्रा, गोविदनगर, सीटीआई, रतनलालनगर, विवेकानंद नगर, शिव नगर, संजय नगर, हरदेव नगर, मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा, मर्दनपुर,दबौली, गुजैनी, रविदासपुरम,बर्रा विश्वबैंक, तात्याटोपे नगर आदि

Posted By: Inextlive