इंतजार खत्म , बोट क्लब नवंबर में होगा शुरू
कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को कमिश्नर ने केडीए समेत अन्य अफसरोंं के साथ मीटिंग की। जिसमें कमिश्नर ने कहा कि गंगा बैराज स्थित बोट क्लब का ट्रायल 25 जून को किया गया था। नंवबर में खुलने के बाद इस बोट क्लब में होने वाले वाटर स्पोट्र्स गेम प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव बनेगा।
6 दिवसीय गंगा वाटर रैलीनीरज श्रीवास्तव ने बताया नवंबर महीने में इनॉगे्रशन के साथ कानपुर से प्रयागराज तक छह दिवसीय गंगा वाटर रैली के आयोजन की रूप रेखा तैयार हो गई है। रैली आयोजन में उतर प्रदेश पयर्टन विभाग, जिला प्रशासन उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के अतिरिक्त पीएसी समेत पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बोट क्लब में एंट्री फीस को लेकर अगले दस दिन में होने वाली मीटिंग में तय किया जाएगा।
केरल की तर्ज पर डेवलप की तैयारी
डीएम विशाखजी ने सुझाव दिया कि केरल के फ्लोटिंग बोट हाउस में मीटिंग, खान-पान की सुविधा समेत रात को ठहरने को व्यवस्था होती है, इसकी भी व्यवस्था वैसे ही कर देनी चाहिए। जिसके बाद कमिश्नर ने केरल के ऐसे संचालकों से जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए। नीरज श्रीवास्तव के कहा कि बोट क्लब की दूसरे ओर पाथवे के रूप में डेवलप करते हुए एक फूड जोन बनाया जा सकता है। इसे लेकर कमेटी बनाई गई गै जो 15 दिन में रिपोर्ट देगी।