निकाय चुनाव में बहुत से लोग आराम से काम निपटाकर वोट करने बूथ पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह 7 बजे ही पोलिंग बूथ का रुख किया और अपना वोट डाला. सबसे पहले वोट डालने वालों का मानना था कि यह भी एक जिम्मेदारी है जिसको निभाना है. बहुत से वोटर्स तो मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर पहुंचे और लाइन लगाकर वोटिंग टाइम का वेट किया. सुबह 6.30 से ही पोलिंग बूथों के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई.

कानपुर (ब्यूरो) अगर हम स्मार्ट सिटी चाहते हैैं तो हमें भी स्मार्ट होना पड़ेगा। सुबह उठकर सबसे पहले वोट डाला है उसके बाद दूसरे काम करेंगे। पूरे परिवार को वोट डला दिया है। यह भी एक जिम्मेदारी है।
प्रशांत
अगर सिटी में बेस्ट गवर्नमेंट बनानी है तो वोट भी देना पड़ेगा। सबसे पहले खुद वोट दे दिया अब नाखून में लगी स्याही को दिखाकर दूसरों को वोट डालने के लिए कहूंगा।
प्रकाश सिंह तोमर

मैैं जिम संचालक हूं। जिम जाने से पहले वोट डाला है। अब जो भी मेंबर एक्सरसाइज करने आएंगे, उन सभी को अपनी स्याही दिखाकर वोट डालने को कहूंगा। शहर की बेस्ट फिजिक बनाने के लिए वोट जरूरी है।
रिजवान खान

सिटी का डेवलपमेंट होना चाहिए। इसलिए अच्छी गवर्नमेंट भी बनानी होगी। दोपहर में धूप में समस्या होती हैै इस वजह से सबसे पहले वोट दिया। आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निपट गई।
रमेश चंद्र गुप्ता

हमको ऐसा नेता चाहिए जो हमारी सुने और शहर का विकास करे। ऐसे नेता को चुनने के लिए वोट दे दिया है। यह मेरे लिए आज का सबसे जरूरी काम था इसलिए सबसे पहले किया।
प्रवीण कुमार

Posted By: Inextlive