शहर की सरकार को चुनने की घड़ी आ गई है. लोकतंत्र को मजबूत करने के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को 11 घंटे का समय दिया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आप निडर और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिये पर्याप्त इंतजाम किये हैं. जरूरत बस अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने की है.


कानपुर (ब्यूरो) स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने जनपद को 4 सुपर जोन, 33 जोन व 129 सेक्टर में बांटा है। हर पोलिंग सेंटर पर पुलिस और क्ूयआरटी की टीम तैनात की गई है। किसी भी मतदान केंद्र पर खराब मोबाइल नेटवर्क वहां की सुरक्षा व्यवस्था में बाधा नहीं बनेगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर रेडियो सेट की व्यवस्था की गई है जिससे की वहां पर कमजोर मोबाइल नेटवर्क होने पर आसानी से एक दूसरे से संपर्क स्थापित किया जा सके।

4 से 5 मिनट में रिस्पांस


सभी सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, गाडिय़ां और संचार उपकरण दिए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की सूचना पर 4 से 5 मिनट पर रिस्पांस मिलेगा। कानपुर नगर के सभी प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में 88 अतिरिक्त क्यूआरटी की तैनाती की गई है प्रत्येक क्यूआरटी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगी जो किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी। इसके अलावा संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर 82 पुलिस टुकड़ी की व्यवस्था की गई है।

- लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनकर आप सभी संभ्रात नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करके शहर, प्रदेश और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। आप निडर होकर मतदान करें।-बीपी जोगदंड, पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर.

Posted By: Inextlive