Sehwag is feeling bored
आप सरप्राइज्ड फील कर रहे हैं लेकिन अपनी इंजरी के चलते वीरेंद्र सहवाग आजकल ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। अपने शोल्डर की सेकेंड सर्जरी के बाद अपने घर पर आराम कर रहे सहवाग क्रिकेट से इतने लंबे तक दूर रहकर बिलकुल भी खुश नहीं है। क्रिकेट फील्ड और दर्शकों के शोर को वह बहुत मिस कर रहे हैं।
जिस हाइट पर आज का क्रिकेट पहुंच गया है वहां आप को अपनी बॉडी की आवाज सुननी होगी और समझनी भी होगी। सहवाग का कहना है कि यह कोई साधारण बात नहीं है जिसे नजरअंदाज करके खेलते रहें। अगर आप इस बात को इग्नोर करेंगे तो आपका करियर तो खतरे में पड़ेगा ही यह खेल और टीम के लिए भी अच्छा नहीं होगा।
वीरू बोर तो हो रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे पल भी एंजॉय कर रहे हैं जिनको टीम के स्ट्रिक्ट शड्यूल के कारण उन्होंने मिस भी किया है। आजकल उनका पूरा टाइम अपनी फेमिली के साथ बीत रहा है। वाइफ आरती के साथ बिताने के लिए उन्हें कम ही टाइम मिलता रहा है जिसकी भरपाई इन दिनों बखूबी हो रही है।
इन दिनों एक और फेवरेट जाब है जो सहवाग इंज्वाय कर रहे हैं। अपने दोनों बेटों आर्यवीर और वेदांत के साथ टाइम स्पेंड करना। उनको बहुत शौक है कि वह अपने बेटे को स्कूल ड्राप करें और फिर लेने भी जायें आजकल यह शौक भी वे पूरा कर पा रहे हैं। आर्यवीर के छुट्टी में बाहर आने तक वह उसके स्कूल के बाहर कार में बैठ कर उसका वेट करते हैं। वीरू का कहना है कि ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता है।सहवाग का बेटा अपने फादर को इन दिनों 1,2,3 पढ़ना और लिखना सिखा रहा है। फोर इयर ओल्ड आर्यवीर के साथ साथ ही उनका छोटा बेटा एक साल का वेदांत भी आजकल अपने पापा को पूरे टाइम अपने साथ बिजी रखता है। शायद वह भी समझ रहा है कि पापा दुबारा इतनी जल्दी पकड़ में नहीं आयेंगे।
आप सहवाग का मेरे पास मां है वाला एड तो भूले नहीं होंगे, उस समय से ही सब जानते हैं कि उन्हें अपनी मदर से कितना अटैचमेंट है। अपने रेस्ट के इन दिनों में वह अपनी मम्मी के साथ भी वक्त बिता रहे हैं। यहां तक कि कभी कभी उनके साथ पास के ग्रोसरी स्टोर में जाकर शापिंग भी करते हैं।