गंदगी का साम्राज्य और मच्छरों के आतंक के चलते कस्बे में संक्रामक बुखार तेजी से पांव पसार रहा है. शनिवार को बुखार से शास्त्री नगर निवासी एक महिला की मौत हो गई. रसूलाबाद के कई वार्ड क्षेत्र व गांवों में वायरल मलेरिया टाइफाइड व डेंगू बुखार का प्रकोप जारी है. लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. जिससे सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की लाइन लग रही है. जगह जगह जलभराव और गंदगी के कारण हालत बिगड़ रहे हैं.

कानपुर(ब्यूरो)। गंदगी का साम्राज्य और मच्छरों के आतंक के चलते कस्बे में संक्रामक बुखार तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को बुखार से शास्त्री नगर निवासी एक महिला की मौत हो गई। रसूलाबाद के कई वार्ड क्षेत्र व गांवों में वायरल, मलेरिया, टाइफाइड व डेंगू बुखार का प्रकोप जारी है। लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। जिससे सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की लाइन लग रही है। जगह जगह जलभराव और गंदगी के कारण हालत बिगड़ रहे हैं।

इन इलाकों में ज्यादा असर
रसूलाबाद नगर के आजाद नगर, शास्त्री नगर, लोहिया नगर, गांधी नगर, सुभाष नगर, विकास नगर, केशव नगर, गौतमबुद्ध नगर, रहीम नगर, तुलसी नगर, नेहरू नगर व ग्रामीण क्षेत्र के असालतगंज, लालू, कठारा, उसरी, तिस्ती, कङ्क्षहजरी, पहाड़ीपुर, अमरोहिया आदि गांवों में मच्छरजनित वायरल, टाइफाइड, मलेरिया व डेंगू बुखार से कई लोग पीडि़त हैं। कुछ अस्पताल तो कुछ घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। शनिवार को शास्त्री नगर निवासी श्रीप्रकाश गुप्ता की 48 वर्षीय पत्नी रानी देवी की बुखार से मौत हो गई।


बुखार के 148 मरीज पहुंचे
रानी के पति ने बताया कि दीपावली के दो दिन पहले रानी देवी को बुखार आया था। झींझक रोड तिराहे में बैठने वाले डाक्टर को दिखाकर दवा लाए थे। इसके बाद भी राहत न मिलने पर कानपुर ले गए थे जहां से सैफई रेफर कर दिया गया था। शनिवार को रानी की मौत हो गई। वहीं शनिवार को सीएचसी की ओपीडी में 148 मरीज बुखार पीडि़त देखे गए जिनमें गांधीनगर की कोमल, शिवानी आजाद नगर के सावित्री, अमरोहिया के कन्हैया, गांधीनगर के सहवान को बुखार पीडि़त होने पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ईएमओ डॉ। अमित सक्सेना ने बताया कि हालात केा देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है। शनिवार को लगभग 40 से अधिक बुखार पीडि़त मरीजों का इलाज किया गया है। कई लोगों में डेंगू और मलेरिया जैसे लक्षण पाए गए। पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। लोगों से भी बदलते मौसम में अहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
-----
बचाव के लिए यह बरतें सावधानी
- पानी को घर के अंदर या आसपास कहीं भी एकत्र न होने दें।
- पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहनें व मच्छर से बचाव रखें।
- डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसके चलते एहतियात बरतें।
- रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें।
- बुखार होने पर अपने मन से कोई दवा लेकर न खाएं
- झोलाछाप के बजाय सरकारी अस्पताल या अच्छे डाक्टर को दिखाएं।

Posted By: Inextlive