वीआईपी ट्रेनें भी चल रहीं 5 घंटे से ज्यादा लेट
कानपुर(ब्यूरो)। कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगातार 11वें दिन भी सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वंदे भारत, तेजस, शताब्दी, राजधानी और श्रमशक्ति जैसी ट्रेनें भी बुधवार को पांच घंटे तक देरी से आईं। इससे पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।
3317 ने वापस की टिकट
वेडनेसडे को प्रमुख ट्रेनों के साथ ही कई स्थानीय ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं। इससे लगभग 3317 लोगों ने टिकट वापस करके दूसरे साधनों से यात्रा की। इसी तरह 70 से अधिक बसें भी प्रभावित हुईं, जिससे पैसेंजर परेशान रहे। वहीं प्राइवेट सेक्टर की तेजस एक्सप्रेस इधर कई दिन से देरी से लखनऊ से दिल्ली पहुंच रही। आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिसर्स के अनुसार तेजस के लेट होने पर प्रति घंटा 100 व उससे अधिक पर ढाई सौ रुपये तक क्षतिपूर्ति दी जाती है। पैसेंजर्स के दावा करने पर देरी का आकलन के बाद रुपये लौटाए जाएंगे। कानपुर नहीं आई कोई फ्लाइट
खराब मौसम के कारण वेडनेसडे को भी चारो फ्लाइट निरस्त रहीं। पिछले लगभग 10 दिनों से ये फ्लाइट लगातार निरस्त चल रही हैं। चकेरी एयरपोर्ट से इंंडिगो की दिल्ली और मुंबई तथा स्पाइस जेट की मुंबई और बंगलुरू की फ्लाइट उड़ान भरती है। एयरपोर्ट ऑफिसर्स के मुताबिक थर्सडे को मौसम ठीक रहा तो दिल्ली की फ्लाइट के आने की संभावना है जबकि अन्य तीनों फ्लाइट निरस्त रहेंगी।