बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के लखनऊ स्थित इंद्रलोक कॉलोनी की संपत्ति जब्त कर ली गई है. पुलिस ने ये कार्रवाई उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में की है. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने विकास दुबे के घर के सामने मुनादी कराई और कार्रवाई शुरू की. प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर लखनऊ आलोक राय के मुताबिक कानपुर के बिकरू कांड में मुख्य आरोपी विकास दुबे का इंद्रलोक नगर में मकान है. उसके खिलाफ कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मई में मुनादी कराकर संपत्ति को नीलाम करने की नोटिस चस्पा की थी. इसी क्रम में गुरुवार को पूरी टीम ने मुनादी कराई और संपत्ति को सीज कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) बिकरू में 2 जुलाई 2020 में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ फायरिंग की थी। जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। विकास दुबे को एसटीएफ ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। कानपुर लाते समय रास्ते में उसने भागने का प्रयास किया तो पुलिस मुठभेड़ में उसे मार गिराया। कृष्णा नगर थाने में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। इसमें अवैध असलहा रखने व सरकारी नंबर की गाड़ी रखने जैसे कई मुकदमे शामिल है। सील करने की कार्रवाई कानपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। कानपुर में उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Posted By: Inextlive