गुरुवार शाम विजिलेंस ट्रैप टीम ने विकास की शिकायत पर वरासत दर्ज करने के लिए रुपए की मांग कर रहे लेखपाल विपिन दिवाकर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की. बिल्हौर तहसील क्षेत्र के मढिय़ा गांव निवासी विकास कुमार के पिता राजाराम की 2023 में मृत्यु हो गई थी.

कानपुर (ब्यूरो)। गुरुवार शाम विजिलेंस ट्रैप टीम ने विकास की शिकायत पर वरासत दर्ज करने के लिए रुपए की मांग कर रहे लेखपाल विपिन दिवाकर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की। बिल्हौर तहसील क्षेत्र के मढिय़ा गांव निवासी विकास कुमार के पिता राजाराम की 2023 में मृत्यु हो गई थी। तब से लगातार वे अपनी पैतृक भूमि को अपने नाम दर्ज करने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा था। पीडि़त के अनुसार लगातार वरासत दर्ज करने में टालमटोल कर रहे लेखपाल विपिन दिवाकर ने उससे दस हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी पीडि़त ने थक हारकर उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी।

शिकायत पर संज्ञान लेकर किया ट्रैप

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को विजिलेंस ट्रैप टीम ने गुरुवार शाम बिल्हौर मकनपुर मार्ग पर खुर्द खोजनपुर गांव के सामने लेखपाल विपिन दिवाकर को पीडि़त से दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही शुरू की।

पहले भी लगते रहे हैं आरोप

पकड़े गए लेखपाल पर पहले भी घूस लेने के आरोप लगते रहे हैं। उत्तरीपुरा क्षेत्र में तैनाती के दौरान उनके द्वारा एक गांव में अपनी पत्नी के नाम कुछ जमीन गैर कानूनी तरीके से दर्ज कर देने के आरोप लगे थे।

अधिवक्ता कई बार कर चुके हड़ताल

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के चलते कर्मचारियों द्वारा बिना पैसा लिए कोई काम न करने और उसके कारण ज्यादा से ज्यादा काम पेंडिंग होने के विरोध में बिल्हौर तहसील की अधिवक्ता संगठन कई बार हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी स्थितियां जस की तस ही बनी हुई हैं। एसडीएम रश्मि लांबा के अनुसार लेखपाल विपिन दिवाकर खुर्द खोजनपुर गांव में पैमाइश के लिए गए थे वहीं से लौटते समय उन्हें गिरफ्तार किया किया गया है। उन्हें किस मामले में गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी उन्हें अभी नहीं है।

Posted By: Inextlive