76 साल के बुजुर्ग समेत 15 ने जीती कोरोना से जंग
-हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर डॉक्टर-कर्मचारियों ने तालियां बजाकर दी विदाई
-कोरोना को मात देने वालों में 7 कुलीबाजार, 5 कर्नलगंज, 1 जाजमऊ और 2 बिजनौर के जमाती भी Kanpur(4 May):मंडे को जहां 14 कोरोना पॉजिटिव केसेस मिले। वहीं 15 कोविड-19 पेशेंट्स ने कोरोना को मात देकर जीत हासिल की। इसमें डायबिटीज के पेशेंट 76 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के अच्छे ट्रीटमेंट के बाद 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। तालियों के साथ पूरे स्टाफ ने उन्हें विदा किया। डिस्चार्ज होने वालों में 13 साल की एक किशोरी भी शामिल है। सभी ने उसे बड़े ही प्यार और दुलार के साथ विदा किया और उसके उज्जवज भविष्य की कामना भी की.सभी ने डॉक्टर्स, कर्मचारियों और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा किया। 2 बार रिपोर्ट निगेटिवहैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके मौर्या, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो। आरती लालचंदानी ने ओएसडी प्रो। आरबी कमल से विचार-विमर्श करने के बाद डिस्चार्ज करने का फैसला किया। सभी की रिपोर्ट 2 बार निगेटिव आई थी। इसमें 7 कुलीबाजार, 5 कर्नलगंज, 1 जाजमऊ और बिजनौर के 2 जमाती हैं। इसमें से 12 पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची है। बता दें कि इससे पहले हैलट से 6 जमाती और ठीक होकर जा चुके हैं। इन सभी को मिलाकर अब तक हैलट से 21 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 34 हो गई है। वहीं सोर्सेज के मुताबिक, ट्यूजडे को 20 और कोरोना पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
------------ बुजुर्ग ने की तारीफ कोरोना बुजुर्गो और डायबिटिक लोगों के लिए काल है। लेकिन कुलीबाजार के 76 वर्षीय बुजुर्ग ने डिस्चार्ज होते वक्त बताया कि यहां के डॉक्टर्स और स्टाफ ने दिन रात बहुत देखभाल की। वहीं जमातियों ने हॉस्पिटल और स्टाफ की तारीफ की। वहीं सबसे कम उम्र की पेशेंट 13 वर्षीय किशोरी ने भी मिलने वाले फूड को काफी अच्छा बताया। --- सभी 15 पेशेंट्स को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें पानी और नश्ता देकर भेजा गया है। कोविड से सभी को संक्रामक रोग हॉस्पिटल (आईडीएच) गए हैं, वहां से घर भेजे जाएंगे। प्रो। आरके मौर्या, हैलट के प्रमुख अधीक्षक