सरकारी सिस्टम दे रहा कोरोना को मात
-कोरोना पेशेंट्स का इलाज कर रहे सिटी के चार सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स की बड़ी सफलता, सरसौल सीएचसी 100 परसेंट रिकवरी रेट का रिकार्ड बनाने की ओर
-हमेशा आलोचना का शिकार रहने वाले सरकारी सिस्टम ने दिखाई अपनी ताकत और काबिलियत, आम दिनों में इन हॉस्पिटल्स में जाना भी पसंद नहीं करते हैं सक्षम लोगKANPUR: हमारे देश में काम को लेकर सरकारी सिस्टम लोगों के निशाने पर रहता है। हमेशा आलोचना का शिकार रहता है। कोरोना को लेकर भी कुछ ऐसी ही सोच थी। जब कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ था तब काफी लोगों ने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को नाकफी बताते हुए तैयारियों को लेकर सवाल भी खड़े किए थे। प्राइवेट सेक्टर में ट्रीटमेंट के पूरी तरह से खत्म होने के बाद सारा बोझ सरकारी अस्पतालों पर ही है, लेकिन कोरोना से लड़ाई में कानपुर के सरकारी अस्पताल 100 फीसदी खरे उतर रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि प्रमुख सरकारी अस्पतालों के आंकड़े बता रहे हैं। जहां सबसे ज्यादा कोरोना पेशेंट्स का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। कोरोना को मात देने वाले पेशेंट्स के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी इन्हीं सरकारी अस्पतालों पर है। आम दिनों में कोई भी सक्षम व्यक्ति यहां जाना पसंद नहीं करता है।
तेजी से हो रहा है सुधारअगर आंकड़ों पर गौर करें तो सरसौल सीएचसी जल्द ही कोरोना पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में 100 परसेंट रिकवरी रेट पा लेगा। सीएचसी के प्रभारी डॉ.एसएल वर्मा बताते हैं कि उनके अस्पताल में अब तक 30 कोरोना पेशेंट्स का ट्रीटमेंट किया गया। जिसमें से 21 को सही होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बचे हुए 9 पेशेंट्स की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इनकी तीसरी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यही हालत कांशीराम अस्पताल का भी है। यहां के सीएमएस डॉ.एसके पांडेय बताते हैं कि अस्पताल में अब तक कुल 91 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का ट्रीटमेंट हुआ है.जिसमें से वेडनसडे तक 72 पेशेंट्स को डिस्चार्ज कर दिया गया। बाकी पेशेंट्स की हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है।
रिकवरी स्टेटिस्टिक्स एलएलआर कोविड हॉस्पिटल- कोरोना पॉजिटिव एडमिट हुए- 100 सही होकर डिस्चार्ज किए गए- 67 मौत- 5 रिकवरी रेट- 67 परसेंट -------------- कांशीराम हॉस्पिटल- कोरोना पॉजिटिव एडमिट हुए- 91 सही होकर डिस्चार्ज किए गए- 67 मौत- 0 रिकवरी रेट- 77 परसेंट ------------- सरसौल सीएचसी- कोरोना पेशेंट्स भर्ती हुए- 30 सही होकर डिस्चार्ज- 21 रिकवरी रेट- 70 परसेंट -------------- ईएसआई हॉस्पिटल जाजमऊ कोरोना पेशेंट्स भर्ती हुए- 52सही होकर डिस्चार्ज- 29
रिकवरी रेट- 56 परसेंट
-------------- कानपुर में वेडनसडे को कोरोना पेशेंट्स का ओवरआल रिकवरी रेट- 58 परसेंट। ------------------