नवाबगंज पुलिस ने सेटरडे देर रात मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को पैर में गोली मार कर अरेस्ट कर लिया. चेकिंग के दौरान लुटेरे को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और पैर में गोली मारकर दबोच लिया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. चंद घंटों बाद फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने लुटेरे को हैलट में भर्ती कराया है

कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि नवाबगंज पुलिस और उनकी स्वॉट टीम शनिवार रात को गंगा बैराज के पास सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन भवन के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे। घेराबंदी करने पर जब सरेंडर करने को कहा तो शातिरों ने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया।

क्रास फायरिंग में लगी गोली
इस दौरान क्रास फायरिंग में पुलिस ने बाइक सवार के पैर में गोली मारकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पूछताछ में बदमाश की पहचान काकादेव निवासी शातिर लुटेरे जावेद उर्फ कलुआ उर्फ समीर के रूप में हुई।

शराब सेल्समैन के साथ की थी लूट
जावेद और उसके साथी ने ही कुछ दिन पहले थाना नवाबगंज क्षेत्र में शराब सेल्समैन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा जावेद अपने साथी के साथ चेन स्नेचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। तलाशी में शातिर के पास से तमंचा, कारतूस और 50 हजार रुपए बरामद हुए।

सीसीटीवी से हुई थी पहचान
नवाबगंज में सेल्समैन से लूट और ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद सीसीटीवी की जांच में शातिर लुटेरे की पहचान हुई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गंगा बैराज के पास जाल बिछाया और सूचना सटीक निकलने पर शातिर लुटेरा पकड़ा गया।

तीन साथियों की तलाश
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मौके से फरार हुए लुटेरे का नाम राहुल गौतम है। जो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। उसके फरार होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। वायरलेस से शातिर की फरारी की सूचना प्रसारित की गई तो पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने राहुल को बनियापुरवा कट की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से बाइक और 10 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दानिश, सलमान और अंकुर की फुटेज भी मिली हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive