कल्यानपुर क्षेत्र में रिटायर्ड ऑर्डिनेंस कर्मचारी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा लगाई गई पुलिस टीम ने चोरी हुए लाखों के जेवर और नगदी बरामद कर लिए है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को भी दबोच लिया है.

कानपुर (ब्यूरो) केशवपुरम कल्यानपुर निवासी ऑर्डिनेंस कर्मी 16 अप्रैल को शादी समारोह में लखनऊ गए थे। तभी शातिरों ने ताले तोड़कर करीब 20 लाख का माल चुरा लिया था। चोरी की सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए स्पेशल टीम लगाई। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी।

माल बंटवारा करते पकड़ा
पुलिस को सूचना मिली कि चोर माल का बंटवारा करने जा रहे हैैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान जौनपुर निवासी मंगल चौहान,मंजीत चौहान और सार्थक निषाद के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि 17 अप्रैल की रात केशवपुरम के एक मकान मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जेवर और पैसे खंडहर वाले मकान में छिपा दिए थे। अब उसी माल को निकाल कर बंटवारा कर रहे थे।

2019 में जोगेश्वरी में की थी चोरी
आरोपी मंगल चौहान पहले मुम्बई मे रहता था। 2019 मे मुंबई के जोगेश्वरी में भी बड़ी चोरी की थी और माल को ले जाकर अपने गांव के खेत मे गाड़ दिया था। जोगेश्वरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। जेलसे छूटने के बाद उसने फिर वारदातें करनी शुरू कर दीं। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस टीम ने 1 हफ्ते के अंदर ही चोरी का खुलासा कर दिया है और चोरों की घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive