कल्याणपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. थाने की टीम ने ऑन डिमांड बाइक चोरी करने के गैैंग का पर्दाफाश किया है. कानपुर देहात से आकर बाइक चोरी कर कल्याणपुर के जंगलों में बाइक छिपाकर शातिर एक-एक कर बाइकों को बेचते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से सात चोरी की बाइक और पांच बाइकों के पाट्र्स बरामद किए हैैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में गैैंग के कुछ शातिरों की जानकारी मिली है पुलिस गिरोह के दूसरे शातिरों की तलाश कर रही है.


कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर थाने की एक टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो युवक अलग-अलग बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस की टीम को देखते ही दोनों बाइक सवार उल्टी दिशा में भागने लगे। तत्काल दो टीमें बनाकर पीछा किया गया। कुछ ही दूरी पर दोनों को बाइक समेत हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में पहले ने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ टीटू निवासी मैथा, कानपुर देहात बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम इसरार अली निवासी मैथा, कानपुर देहात बताया।

मंदिर के पास छिपाई थीं
सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे देहात में सस्ती बाइक देने का ऑर्डर लेते हैैं उसके बाद मंदिर के पीछे स्टॉक कर रखी गई बाइकों को कम दाम में ग्राहकों को बेच देते हैैं। काफी दिन तक अगर कोई ग्राहक नहीं मिलता है तो बाइकों को पांच से सात हजार रुपये में कटवा देते हैैं। पुलिस ने शातिरों की निशानदेही पर आईआईटी के पीछे जंगल में बने मंदिर के पास से चोरी की बाइकें बरामद की हैैं।

Posted By: Inextlive