वेडनेसडे मार्निंग आकाश में सन अर्थ और वीनस तीनों प्लैंनेट कुछ घंटों के लिए एक लाइन में आ गए. जिसकी वजह से वीनस एक छोटे से ब्लैक स्पॉंट के रूप में सन सर्फेस पर दिखाई दिया.


आज सुबह आकाश में वीनस ट्रांसिट का यह रेयर खगोलीय इंसीडेंट दिखाई दिया। इस सेंचुरी में वीनस ट्रांसिट का यह लास्ट एपिसोड है। रिसचर्स और सांसटिस्टस में इस इंसीडेंट को लेकर बेहद एक्साइटमेंट देखा गया। ट्रांसिट के दौरान वीनस, सन के सर्फेस पर एक स्मॉल ब्लैक स्पॉट के रूप में दिखाई दिया।यह नजारा नेशन वाइड इंज्वॉय किया गया, हालांकि आसमान में बादल छाए होने की वजह से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में इसे देखने में प्राब्लम हुई। नेक्स्ट वीनस ट्रांसिट का इंसीडेंट अब 105 साल पांच महीने बाद 2117 में होगा, उसके बाद 2125 में दिखाई देगा।
यह नजारा चीन के शंघाई सिटी में सबसे लम्बे टाइम के लिए देखा गया। सांसटिस्टस के अकॉर्डिंग वीनस ट्रांसिट एक रेयर इंसीडेंट है। जब वीनस, अर्थ और सन एक ही लाइन में होते हैं तभी ऐसा हो पाना पॉसिबिल है, वीनस प्लै नेट सन के ऊपर या नीचे से होकर गुजरता है क्योंकि दोनों के ऑरबिट एक दूसरे से हल्के से डिफरेंट एंगल पर होते हैं। ट्रांसिट आठ साल के डिफरेंस से जोड़े में होते है। दो ट्रांसिट के बीच 105.5 व 121.1 वर्षों का डिफरेंस होता है। इससे पहले ऐसा 2004 में हुआ था।

Posted By: Inextlive