घाटमपुर नगर में बीते दो सालों से निर्माणाधीन ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है. ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी पूरा हो चुका है. सोमवार को एनएचआई के अधिकारियों ने लोड टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद पुल पर यातायात शुरू कर दिया. ओवरब्रिज के शुरु होने से घाटमपुर नगर में लगने वाले जाम से यहां से निकलने वाले लोगो को निजात मिलेगी.

कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर नगर के मुख्य चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण बीते दो वर्षो से पीएनसी ने शुरू किया गया था। ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया कि सरकार ने घाटमपुर में एक किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट का बजट 46 करोड़ रुपए रखा था। यहां पर पुल का निर्माण कार्य पीएनसी के द्वारा कराया जा रहा था।

बुंदेलखंड जाना होगा आसान
बताया कि हमने युद्धस्तर पर काम करके दो वर्ष में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया है। जो समय अवधि में व निर्धारित बजट से भी कम में पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज में रंगाई पुताई के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने का भी काम पूरा कर लिया गया है। ओवरब्रिज की लोड टेस्टिंग का काम पूरा होते ही यहां पर पहुंचे एनएचआई के अधिकारियों ने पुल पर यातायात शुरू कर दिया है। पुल शुरू होने पर यहां से बुंदेलखंड जाने वाले वाहन अब बिना जाम में फंसे अपनी यात्रा कर सकेंगे। साथ ही नगरवासियों को घाटमपुर चौराहे पर लगने वाले रोजाना जाम से निजात मिलेगी।

सांसद ने किया था शिलान्यास, सालों काम रहा लंबित
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने घाटमपुर को जाम से बचाने के लिए नगर के मुख्य चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया था। लोकसभा चुनाव के बाद कुछ वर्ष यहां पर काम लंबित रहा था। बीते दो वर्ष में पीएनसी ने यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि सरकार ने लोगों की समस्या के मद्देनजर ओवरब्रिज का निर्माण कराया है। ओवरब्रिज पर यातायात शुरू होने से यहां पर निकलने वाले लोगो को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

लोगों को अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा
एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि घाटमपुर नगर में पुल चालू होने से यहां पर रोजाना लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी। अब लोगों को यहां पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

प्वाइंटर :
एक किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट का बजट 46 करोड़ रुपए था
2019 में लोकसभा चुनाव के पहले सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया था शिलान्यास
दो साल में बनकर तैयार हो पाया ओवरब्रिज

Posted By: Inextlive