- को¨डग-डिको¨डग भवन में गंदगी मिलने पर वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने जताई नाराजगी

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी का इंस्पेक्शन ट्यूजडे को वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने किया। उन्हें यूनिवर्सिटी स्थित को¨डग-डिको¨डग भवन में गंदगी दिखी। यह देखकर उनका पारा चढ़ गया। वीसी ने मौजूद कर्मियों और प्रशासनिक अफसरों से गंदगी का कारण पूछा, तो सभी चुप्पी साधे रह गए। वीसी प्रो.पाठक ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस को गंदा मत करिए, सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने कई और भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा जो पुरानी पत्रावलियां हैं उन्हें नष्ट कर दें और अन्य पत्रावलियों को नए रिकॉर्ड रूम में रख लें। उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, प्रो। संजय स्वर्णकार, डॉ। अजय यादव और अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive