- वाराणसी से रवाना होते ही 4 कोच के एसी हो गए बंद, पैसेंजर्स ने किया हंगामा, इलाहाबाद में करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही

KANPUR। देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रेलवे समय नहीं चला पा रहा है। संडे को एसी फेल होने की वजह से यह ट्रेन इलाहाबाद में लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। जिसके कारण वंदे भारत कानपुर सेंट्रल स्टेशन भी अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। जिसकी वजह से पैसेंजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

कानपुर में करते रहे इंतजार

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक संडे की दोपहर वाराणसी से चलते ही वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-11 से सी-14 तक एसी में टेक्निकल प्रॉब्लम हो गई थी। जिसकी वजह से पैसेंजर्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पैसेंजर्स के हंगामे के बाद एसी मेंटीनेंस के लिए ट्रेन इलाहाबाद में लगभग डेढ़ घंटा खड़ी रही। जिससे ट्रेन कानपुर भी देरी से पहुंची। अपने निर्धारित समय शाम 6:30 बजे के बजाए ट्रेन 8 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। इससे कानपुर में ट्रेन के इंतजार में खड़े दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स का भी शेड्यूल डिस्टर्ब हो गया।

----------

क्या रही टाइमिंग

3:00 बजे दोपहर वाराणसी स्टेशन से रवाना हुई

4:35 बजे निर्धारित समय पर इलाहाबाद पहुंची

5:56 पर इलाहाबाद से रवाना, 80 मिनट खड़ी रही

7:45 बजे सवा घंटे की देर से कानपुर सेंट्रल पहुंची

Posted By: Inextlive