कल्यानपुर के खुशी हास्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा कर जबरदस्त हंगामा किया. अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी की गई. हंगामा देख अस्पताल का स्टाफ भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले.


कानपुर (ब्यूरो) पुराना बिठूर निवासी अखिलेश पाल की पत्नी नेहा पाल को डिलीवरी के लिए कल्याणपुर के खुशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बीते दिन नेहा पाल का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह इंजेक्शन लगाने के बाद नेहा पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हॉस्पिटल संचालक समेत पूरा स्टाफ मौके से भाग निकला।पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई इंस्पेक्टर कल्याणपुर देवेंद्र दुबे ने बताया कि महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही एडिशनल सीएमओ डॉ। सुबोध प्रकाश का कहना है कि मामंले में कार्यवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive