कूड़ा उठान को लेकर किसी घर से 50 तो किसी से 100 रुपए प्रतिमाह तक वसूले जा रहे हैं जो लोगों को नागवार गुजर रहा है. ऐसे में लोग टिवट्र हैंडल समेत नगर निगम में अपनी शिकायत भी कर रहे हैं ताकि कूड़ा उठान के लिए दिए जाने वाले फीस की स्थिति बिल्कुल साफ हो सके. ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने नगर निगम अफसरों से बात कर एक रिपोर्ट तैयार की है. जिससे यूजर चार्ज देने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.

कानपुर(ब्यूरो)। कूड़ा उठान को लेकर किसी घर से 50 तो किसी से 100 रुपए प्रतिमाह तक वसूले जा रहे हैं, जो लोगों को नागवार गुजर रहा है। ऐसे में लोग टिवट्र हैंडल समेत नगर निगम में अपनी शिकायत भी कर रहे हैं, ताकि कूड़ा उठान के लिए दिए जाने वाले फीस की स्थिति बिल्कुल साफ हो सके। ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने नगर निगम अफसरों से बात कर एक रिपोर्ट तैयार की है। जिससे यूजर चार्ज देने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

सभी वार्डों से घर-घर उठान
दरअसल, नगर निगम ने पिछले दिनों गीला और सूखा कचरा उठान के लिए खाका तैयार किया था। जिसके बाद से शहर के लगभग सभी वार्डों से घर-घर कचरा उठान शुरू हो गया। गीला और सूखा कचरा अलग रखना जरूरी है। हालांकि इसके एवज में इन घरों सें यूजर चार्ज लिया जाता है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी चिन्हित की कई है। जिसके आधार पर चार्ज लगता है। घर का एरिया और परिवार के हिसाब से रेट तय किया जाता है। हालांकि वर्तमान में अधिकतर घरों से 100 रुपए वसूल किया जा रहा है।

जमीन के साइज के हिसाब से
नगर निगम के मुताबिक, शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य घर घर कूड़ा उठान शुरू किया गया था। ताकि घरों के बाहर और रोड पर गंदगी न फैले। साथ ही कचरा को अलग-अलग रखने के लिए अवेयर किया जाता है। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता तो उस पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं, स्कूल, बस स्टैंड, बैंक, सरकारी भवन, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, इंस्टीट्यूट समेत फैक्टरियों पर तय रेट या फिर जमीन के वर्गमीटर के हिसाब से रेट लिया जाता है। साथ ही समय-समय से कूड़ा उठान पर स्मार्ट सिटी की रैकिंग में भी फर्क पड़ता है।

पब्लिक की बात

- जोन-3 में कूड़ा चार्ज पहले 50 रुपए था, लेकिन इस बार 100 रुपए की मांग की गई है। अगर बिना बढ़ाए रेट बढ़ा दिए जाएंगे तो मनमानी होने लगेगी, नगर निगम को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
उमाकांत त्रिपाठी

- कूड़ा उठान के रेट को लेकर अक्सर संशय बरकार रहता है। ऐसे में नगर निगम को लगातार अभियान चलाकर इसके बारे में अवेयर करना चािहए। ताकि किसी से अधिक पैसा न वसूला जाए।
अमित जायसवाल

किससे कितना वसूला जाएगा यूजर चार्ज
आवास-----------एरिया या परिवार--------रुपए
- मलिन बस्ती---------15 वर्गमीटर--------25 रुपए
- आवासीय बीपीएल----- प्रति परिवार--------50 रुपए
- एमआईजी, एचआईजी-----प्रति परिवार-------100 रुपए
- हाउसिंग सोसाइटी-------प्रति परिवार----- --100 रुपए
-आवासीय शॉप ऑफिस----- 20 वर्गमीटर-----100 रुपए
--------------------
-1000 वर्ग मी। से अधिक एरिया पर 3 रुपए वर्ग मी या फिर 6000 रुपए
-फैक्टरी, हॉस्पिटल आदि 1000 वर्ग मी से ज्यादा पर 2500 या 3 रुपए वर्ग मी।
- कोचिंग, नर्सिंगहोम, पेट्रोल पंप आदि पर 600 रुपए महीने

यह भी जानें
- 32.65 लाख की जनसंख्या
- 6 जोन वाइज बांटे गए हैं वार्ड
- 110 वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़े का उठान
- 150 वाहन डोर-टू डोर उठा रहे कूड़ा

कानपुर की रैंकिंग का हाल
साल रैकिंग
2021 21
2020 25
2019 63
2018 65

नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर
- 0512- 2526004
- 0512- 2526005
- 18001805124

&&कूड़ा उठान के लिए जगहों और मकान के वर्गमीटर के आधार पर अलग-अलग रेट तय किया गया है। जिसमें हर एक मकान का अलग-अलग रेट हो सकता है। अगर किसी से ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है तो वह इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है&य&य
डॉ। अजय कुमार संखवार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive