रील बनाने के बहाने हाईवे पर महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो युवकों को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों लुटेरे उन महिलाओं को निशाना बनाते थे जो बच्चे को गोद में लिए बैठीं होती या फिर दोनों हाथ में सामान होता था. पुलिस ने सोमवार को लुटेरों को जेल भेजा है. एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि घाटमपुर और कानपुर देहात में महिलाओं के साथ लूटपाट की कई घटनाएं हो रही थीं. लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी. इसी बीच चेङ्क्षकग के दौरान घाटमपुर पुलिस ने पतारा के चीनी मिल मोड़ के पास से बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया. उनकी तलाशी लेने पर दो सोने के झुमके व 15500 रुपये मिले.


कानपुर (ब्यूरो)दोनों ने अपना नाम मूलरूप से कानपुर देहात के रूरा राम नगर गांव व हाल पता हनुमंत विहार समाधि पुलिया निवासी किशन गुप्ता और मूलरूप से घाटमपुर के दुरौली गांव निवासी सुमित गौतम बताया। उन्होंने बताया कि वह हाईवे पर लूटपाट के लिए महिलाओं के आने का इंतजार करते थे। कोई शक न करे। इसके लिए दोनों लोग आपस में रील बना उसे अपलोड भी करते थे। इसीबीच जैसे ही कोई महिला दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे दिखती तो घटना को अंजाम देते थे। वहीं, चर्चा है कि लुटेरों ने साढ़ के उमरी गांव निवासी सुनैना की 10 अप्रैल को लुटेरों ने कान के झाले लूटे थे, लेकिन पुलिस ने जब लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तब उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। इससे पहले वह थाने-चौकी के चक्कर लगा रही थी।ये घटनाएं कबूलीं- छह अप्रैल को शिवली में महिला का लूटा झाला


-16 अप्रैल को कानपुर देहात के अकबरपुर में व पतारा में लूट की घटना की थी- 22 अप्रैल को घाटमपुर परास मोड़ के पास महिला के झुमके लूटे थेलुटेरों पर दर्ज हैं ये मुकदमे

एडीसीपी ने बताया कि किशन पर कानपुर देहात, घाटमपुर, साढ़ थाने में चोरी, गैंगस्टर, लूट के सात मुकदमे और सुमित पर कानपुर देहात के विभिन्न थानों व घाटमपुर, साढ़ में लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive