गोविंद नगर में डांस सिखाने के बहाने डांस टीचर मासूम बच्चियों पर गंदी नजर रखता था. उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बच्चियों के परिजनों से मोटी रकम भी वसूलता था. मंडे को गोविंद नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें एक हिडेन फोल्डर में 14 अश्लील वीडियो मिले. जोकि अलग अलग बच्चियों के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी डांस टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है लेकिन और पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी.

कानपुर (ब्यूरो) गुजैनी निवासी एक सज्जन की 13 साल की बेटी क्षेत्र में ही डांस क्लासेस में मकान मालिक की बेटी के साथ डांस सीखने जाती थी। उनके बैंक खाते से कुछ महीने पहले 20 हजार रुपए निकल गए। इस पर उन्होंने 17 दिसंबर को गोविंद नगर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी के मुताबिक इस मामले की जांच साइबर सेल और क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि यूपीआई के जरिए ट्रांसफर की गई। रकम दबौली निवासी जसवंत के खाते में गई थी। जिसके बाद पुलिस ने जसवंत को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि दबौली निवासी दोस्त आर्यन उर्फ हिमांशु सोनी की गुजैनी में डांस क्लासेस हैं। उसने किसी छात्र की फीस उसके खाते में यूपीआई के जरिए मंगवाई थी।

छात्रा ने खोला राज
मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने डांस टीचर के बारे में जानकारी हासिल करना शुरू किया। महिला कांस्टेबल के जरिए वहां आने वाली किशोरी से बात की। तब छात्रा ने डांस टीचर की असलियत बता दी। टीचर ने उससे अश्लीलता करने के साथ कुकर्म भी किया था। जिसका वीडियो बनाकर वह रुपए मांगता था। और रुपए न देने पर वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। इसी डर की वजह से बिना अपने पापा को बताए उनके मोबाइल से यूपीआई के जरिए उसने रकम ट्रांसफर की थी। इसके बाद परिजनों ने घर से सोने की चेन गायब होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने हिमांशु को उसके घर से धर दबोचा।

Posted By: Inextlive