न्यूयॉर्क की एक जेल में ग्यारह कैदियों ने जेल के खिलाफ 50 करोड़ डॉलर के जुर्माने का दावा ठोंका है.

इनकी माँग है कि उन्हें दाँत साफ करने का यंत्र मुहैया कराया जाए क्योंकि उसके न होने से उनके दाँत गिर रहे हैं। अदालत में की गई शिकायत में इन कैदियों ने कहा है कि दाँत साफ करने का कोई यंत्र न होने के कारण उन्हें कैविटी की समस्या और दर्द से रूबरू होना पड़ रहा है।

जेल में इस तरह के किसी भी यंत्र को रखने की अनुमति नहीं है। इस नियम को सही ठहराते हुए जेल के एक अधिकारी जस्टिन प्रूइन कहते हैं कि दाँत साफ करने वाले यंत्र को हथियार के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

जबकि मुकदमा दायर करने वाले कैदियों के नेता सैंटियागो गोमेज का कहना है कि दूसरी जेलों में दाँत साफ करने वाले यंत्र को रखने की अनुमति है। हालांकि इस जेल में रहने वाले कैदी दिन में तीन बार अपने दाँतों की सफाई करते हैं, बावजूद इसके उन्हें दाँत में दर्द और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

इन कैदियों की शिकायत है कि उन्हें जेल में दाँतों के समुचित इलाज मुहैया नहीं कराई जाती है। जेल अधिकारी प्रूइन कहते हैं कि इस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश हो रही है लेकिन कर्मचारियों और कैदियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Posted By: Inextlive